IAF airman, 23, shoots himself dead in Chhattisgarh Express coach<br /><br />आगरा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे वायु सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। शुक्रवार करीब 4:10 बजे ट्रेन के अंदर से फायरिंग की आवाज आने पर ट्रेन की आगरा कैंट स्टेशन पर तलाशी ली गई। जहां जीआरपी टीम ने मृतक जवान का शव एसी कोच ए-1 में बर्थ पर पड़ा पाया। पास ही में उसकी सर्विस कारबाईन और खाली कारतूस थे। गोली उसकी कनपटी के आर-पार हुई थी। मृतक वायु सैनिक की पहचान आंध्रप्रदेश के श्रीकालुलम निवासी वेंकटेश बुरला (23) के तौर पर हुई है।