Surprise Me!

हजारों लोगों की मेहनत से कमाए पैसों पर SBI संचालक ने फेरा पानी, करोड़ों लेकर फरार

2019-05-03 486 Dailymotion

people money duped by SBI officer <br /><br />हजारों लोगों की मेहनत से कमाए पैसों पर SBI संचालक ने फेरा पानी, करोड़ों लेकर फरार<br />कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में एक भारतीय स्टैट बैंक (SBI) की मिनी शाखा केंद्र संचालक ने हजारों खाताधारक के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित खाताधारक ने जिलाधिकारी सीपी सिंह को शिकायती पत्र देकर फरार संचालकों को गिरफ्तार कर उनकी जमा पूंजी को दिलवाए जाने की मांग की है।भारतीय स्टेट बैंक भिटौंना शाखा का शिकार हुए खाता धारक महिला, पुरुष गुरुवार को जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी सीपी सिंह मुलाकात के बाद एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि सुर्जी नगला निवासी अर्जुन स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र भिटौंना के नाम से चलाता था। जिसमें क्षेत्र के 1500 से लेकर 2000 लोगों ने अपने-अपने खाता खोलकर जोड़ा गए पैसे को जमा कर दिया था। अगर खाता धारकों की मानें तो अर्जुन सिंह क्षेत्र के दो करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित खाताधारक अब दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon