Surprise Me!

कोटा में चली धूल भरी आंधी, हुई बूंदाबांदी भी

2019-05-03 165 Dailymotion

कोटा में शुक्रवार को फिर मौसम का मिजाज बिगड़़ा. 35 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली, आसमान में घने बादल छाए ओर शहर के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी हुई. इस मौसम का असर भीषण गर्मी पर पड़़ा, शहरवासियों को लू के थपेड़ों से सुकून मिला. अधिकतम तापमान कल तक जो 43.7 ड़िग्री बना हुआ था वह गिरा. आंधी, तूफान व बूंदाबांदी से शुक्रवार को पारा 4.5 ड़िग्री लुढ़का. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. आंधी चलने, बूंदाबांदी होने से पारे में आई तेज गिरावट से शहर की आबोहवा में बदल गई, मौसम में ठंडक घुल गई. शाम होते- होते मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मौसम साफ हो जाएगा.

Buy Now on CodeCanyon