problems-of-railway-gate-stations-on-canvas-in-bikaner<br /><br />बीकानेर। बीकानेर शहर के लिए नासूर बन चुकी कोटगेट रेलवे फाटक की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर एक अनूठा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां चित्रकारों ने रेलवे क्रोसिंग पर इस समस्या को अपने केनवास पर उतारकर नेताओं और अधिकारियों की ओर ध्यान आकर्षित किया।<br />चित्रकार मोना सरदार डूडी ने केनवास पर नेताओं के मुंह पर काली पोतकर अपना विरोध जाहिर किया। इस अनूठी प्रदर्शनी को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं इस समस्या से परेशान लोगों ने भी चित्रकारों की मुहिम का समर्थन कर उनका हौसला अफजाई किया।<br /><br />