elder daughter in law killed her mother in law and accused her devrani<br /><br /> औरैया। यूपी के औरैया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीन के लालच में बड़ी बहू ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके बाद पति की हत्या की आरोपी उसकी देवरानी को फंसा दिया। जमीन की मालिक बनने के लिए एक तीर से दो निशाने लगाने का ख्वाब देख रही कलयुगी बहू की पोल खुल गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या का खुलाशा किया।<br />