Surprise Me!

ये हैं ISRO निगरानी सैटेलाइट 'RISAT-2BR1' की खूबियां, देखें VIDEO

2019-05-07 1,123 Dailymotion

इस महीने के आख़िर तक भारत एक ऐसा सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में है, जो सर्जिकल स्ट्राइक की ताक़त को कई गुना बढ़ा सकता है. News18.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की स्पेस एजेंसी ISRO अंतरिक्ष से धरती की सटीक निगरानी करने में सक्षम RISAT-2BR1 को लॉन्च करने वाला है जिसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं और 22 मई को उसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि RISAT यानी रेडियो इमेजिंग सैटेलाइट रात के अंधेरे में भी किसी इमारत या ठिकाने की साफ़ तस्वीरें खींच सकता है. यहीं नहीं ये सैटेलाइट किसी ख़ास जगह की एक दिन में दो से तीन बार तस्वीर खींच सकता है. आसमान में बादल होने के बाद भी ये सैटेलाइट ज़मीन पर मौजूद किसी ठिकाने की सटीक तस्वीरें खींचने में सक्षम है. RISAT की इन्हीं खूबियों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मौक़ों पर इसकी मदद से दुश्मन के ठिकानों की सटीक जानकारी सेना को मिल पाएगी.

Buy Now on CodeCanyon