Surprise Me!

पिंजरा तोड़कर भागा तेंदुआ, देखते रह गए वनकर्मी

2019-05-08 278 Dailymotion

मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ वन विभाग की टीम द्वारा 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ पिंजरा तोड़कर फिर भाग निकला और वनकर्मी देखते रह गए. तेंदुए के भाग जाने से गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि जिले के दुर्गापुर गांव में मंगलवार की सुबह एक घर में तेंदुआ घुस गया था. इस दौरान सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 12 घंटे की मेहनत के बाद तेंदुए को पिंजरे में बंद कर दिया था. इस दौरान रात करीब 12 बजे तेंदुआ पिंजरा तोड़कर भाग गया. हालांकि तेंदुए ने अभी तक किसी को घायल नहीं किया है. हालांकि संबंधित मामले में वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फिलहाल, टीम अभी भी तेंदुए की तलाश कर रही है.

Buy Now on CodeCanyon