Surprise Me!

घर में ननद पर भाभी के जुल्म का वीडियो हुआ वायरल

2019-05-08 861 Dailymotion

Video of nanad beaten by bhabhi<br /><br />रामपुर। यूपी के जिला रामपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला द्वारा दूसरी महिला पर अत्याचार किया जा रहा है। दरअसल उत्पीड़न करने वाली महिला पीड़िता की भाभी है और मानसिक अशक्त ननद के साथ मारपीट करती है। इसका वीडियो वायरल होने से मामला चर्चा में आ गया है।<br />किसी ने इस उत्पीड़न का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिससे घर की चारदीवारी में गूंगी अशक्त ननद के साथ किये जा रहे जुल्मेा-सितम का राजफाश हो गया। अब पुलिस ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस इस कृत्य को समाज में गलत संदेश देने वाला बता रही है।

Buy Now on CodeCanyon