Surprise Me!

Udaipur Bride Kidnap: लौटने पर दूल्हे से मिलते ही खिल उठा दुल्हन का चेहरा

2019-05-08 1 Dailymotion

kidnapped-bridge-happy-after-she-met-with-her-husband-in-udaipur-rajasthan<br /><br />उदयपुर। राजस्थान के सीकर के बाद उदयपुर के बहुचर्चित दुल्हन अपहरण केस ( Udaipur Bride Kidnap Case ) में दूसरे दिन बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दो दिन में इस मामले को लेकर कई पहलू सामने आए, लेकिन अब पुलिस के सामने दुल्हन ने अपने दूल्हे के साथ जाने में सहमति जताते हुए उसके पूर्व प्रेमी प्रियांक पर जबरन अपहरण करके ले जाने का आरोप लगाया है। बता दें कि 20 दिन पहले 16 अप्रैल को सीकर के धोद इलाके से भी इसी तरह से दुल्हन हंसा का अंकित ने अपहरण किया था। इन्हें देहरादून से बरामद किया था।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon