Surprise Me!

एक सही निर्णय बदल सकता है आपका जीवन - संदीप कुमार

2019-05-09 1 Dailymotion

<p>हमें आगे बढ़ने के लिए तथा सफलता पाने के लिए, जीवन में कई फैसले लेने होते हैं| जीवन के हर पड़ाव पे हमें कुछ आसान या कठिन जीवन विकल्प लेने ही होते हैं| पर कैसे कोई 1 निर्णय या पसंद आपका पूरा भविष्य बना या बिगाड़ सकता है? जिसका जीता जागता उदाहरण है संदीप कुमार जी की ज़िन्दगी|</p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p>संदीप जी का जीवन बड़ा ही कठिन रहा, संदीप 6 साल के थे जब उनके माता पिता उन्हें दिल्ली ले आए| संदीप के पिता एक पेंटर व् माँ घरों में काम करती थीं, पर वह संदीप को बेहतर जीवन देना चाहते थे, उनका सपना था कि वह पढ़ लिखकर कुछ बेहतर करें| जब संदीप ने स्कूल जाना शुरू किया वह गलत संगत में पड गए| उन्होंने signal पे भीख मांगना व् कूड़ा उठाना शुरू कर दिया| गलत दोस्तों की संगत और गलत choices के कारण संदीप का जीवन दिशाहीन व् बत्तर होता जा रहा था | पर संदीप अपने जीवन में बदलाव लाये और कुछ ऐसे निर्णय लिए जिससे उनमें बेहतर सुधार आया| संदीप जी ने 10वीं 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की और बैंक का exam भी clear किया, आज वह 1 सफल banker हैं और अपने पूरे परिवार का पालन पोषण भी कर रहे हैं| </p> <br /> <br /><p>जानिये कैसे जीवन के कुछ decisions ने संदीप जी के सड़कों पर भीख मांगने के जीवन से आज सफलता के शिखर पर लाकर खड़ा करदिया है| </p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p>यह प्रेरणादायक कहानी न केवल जीवन के फैसले के बारे में है बल्कि आपको यह भी सिखाती है कि कैसे 1 गलत या सही निर्णय आपका आज व् कल दोनों तय करता है।</p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p>- Josh Talks Hindi</p>

Buy Now on CodeCanyon