Surprise Me!

अमेठी: ईवीएम मशीनों को कांग्रेसियों ने ट्रक पर लादने से रोका, किया हंगामा

2019-05-09 495 Dailymotion

Congress protested complaining about evm<br />अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में ईवीएम मशीन की हेराफेरी का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा काटा। हालांकि प्रशासन ने ईवीएम मे हेराफेरी की बात को नकारा है। जानकारी के अनुसार, 6 मई को हुए मतदान के बाद प्रशासन ने मनीषी महिला पीजी कॉलेज अमेठी, जगदीशपुर विधानसभा व उससे सटे इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में गौरीगंज व तिलोई विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम व वीवीपैट को स्ट्राॉन्ग रूम मे रखवाया था। अमेठी मे उस समय हड़कम्प मच गया जब ट्रक पर ईवीएम मशीनें लद रही थी तभी सूचना पाकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि बाद मे प्रशासन की दलील पर वो संतुष्ट हुए।

Buy Now on CodeCanyon