Surprise Me!

जया प्रदा की लोगों से अपील- अपने बच्चों के भविष्य के लिए BJP को दें वोट

2019-05-09 104 Dailymotion

मध्य प्रदेश के सागर पहुंची बीजेपी की स्टार प्रचारक जया प्रदा ने गुरुवार को जिले के खिमलासा में एक चुनावी आम सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रेरित होकर वे बीजेपी में आई हैं. इस दौरान सागर से बीजेपी प्रत्याशी राजबहादुर के पक्ष में उन्होंने प्रचार किया. वहीं मोदी सरकार की तारीफ में कहा कि गांव-गांव के विकास का काम मोदी ने किया है. हर घर में बिजली कनेक्शन, रसोई गैस और घर का सपना मोदी सरकार पूरा कर रही है. मोदी विकास पुरुष हैं. किसान, महिलाओं के सम्मान और आतंकवाद से लड़ने में सिर्फ मोदी सरकार ही सक्षम है. जया ने लोगों से मोदी को वोट देने की अपील की. इतनी ही नहीं जया प्रदा ने एमपी की कमलनाथ सरकार पर कहा कि 4 महीने में हो गए किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ. बिजली की आंखमिचौली सभी को परेशान किए हुए है.

Buy Now on CodeCanyon