Surprise Me!

PODCAST : गौतम गंभीर के साथ आप की तू-तू, मैं-मैं के पीछे पर्चे की साजिश का सच क्या है?

2019-05-10 1 Dailymotion

क्रिकेट की लंबी पारी खेलने के बाद राजनीति की पिच पर गौतम गंभीर ने कदम रखा ही था कि आम आदमी पार्टी ने पहला बाउंसर मारकर उनको चौंका दिया. आप उम्मीदवार आतिशी सिंह ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाया कि उन्होंने अभद्र पर्चे छपवाकर आतिशी के खिलाफ दुष्प्रचार किया है. आतिशी के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए गौतम गंभीर ने मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है. जिस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर पूछा - तेरी हिम्मत कैसे हो गई? मामले ने इतना तूल पकड़ा कि गौतम गंभीर ने ये तक कह डाला कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप अगर साबित हो गए तो वे चुनाव ही नहीं लड़ेंगे. बड़ा सवाल ये है कि आखिर पर्चे किसने और क्यों छपवाए? आखिर आम आदमी पार्टी को पर्चे छपवाने के पीछे सिर्फ गौतम गंभीर ही क्यों दिखे? क्या यह राजनीतिक साजिश है या फिर साजिश पर राजनीति की जा रही है. आइए सुनते हैं ये पॉडकास्ट.

Buy Now on CodeCanyon