Surprise Me!

शादी की पहली सालगिरह से पहले बहू की मौत, पोस्टमॉर्टम ने खोला ससुराल वालों का राज

2019-05-10 302 Dailymotion

Before first marriage anniversary woman took extreme step<br /><br />कन्नौज। यूपी के कन्नौज में एक परिवार में ससुरालियों ने बेरहमी से युवती की पिटाई कर दी। इससे आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पोस्टमॉर्टम में युवती के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। <br /><br />औरैया जनपद के दिबियापुर के गडेकापुर्वा निवासी उजियारे लाल ने 12 मई 2018 को अपनी 24 वर्षीय बेटी रूबी की शादी फुलवारी गांव निवासी शिवम के साथ की थी। उजियारे लाल का आरोप है कि शादी में पर्याप्त दहेज न मिलने के कारण शिवम और उसके परिजन रूबी को प्रताड़ित करते थे। शाम को शिवम और उसके परिजनों ने रूबी को बेरहमी से पीट दिया। <br />

Buy Now on CodeCanyon