Surprise Me!

पाक एयर स्पेस से भारत में दाखिल विमान को IAF विमानों ने जयपुर में उतारा

2019-05-11 347 Dailymotion

पाकिस्तानी एयरस्पेस से भारतीय सीमा में घुसे एक विमान को वायुसेना के फाइटर जेट्स ने घेर कर उतरवा लिया है. इस विमान को भारतीय वायुसेना के विमानों ने घेर लिया और उसके बाद जयपुर के एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया है. बतया जा रहा है कि यह एटेनॉव ए एन 12 विमान है। सूत्रों के अनुसार यह बिना इजाजत के यह भारतीय वायु सीमा में प्रवेश कर गया था. फिलहाल वायुसेना विमान के पायलटों से पूछताछ कर रही है. साथ ही जयपुर में स्‍थानीय पुलिस को भी सूचना दे दी गई है.

Buy Now on CodeCanyon