देश में 12 मई यानी रविवार को छठें चरण का तो मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान होना है. मध्य प्रदेश में भोपाल, भिंड समेत कुल 8 सीटों के लिए मतदान होगा. तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने कहा कि 1 करोड़ 44 लाख मतदाताओं के लिए 18 हजार मतदान केंद्र पर तैयारी पूरी कर ली गई है. पानी और छांव की भी व्यवस्था की गई है. वहीं प्रदेश की 8 सीटों पर सुरक्षा के मद्देनजर 45 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जहां 70 हजार कर्मचारी मतदान की जिम्मेदारी संभालेंगे. 4 हजार संवेदनशील बूथ हैं, जहां सीआरपीएफ, राज्य सुरक्षा बल पूरी निगरानी करेगा. सीसीटीवी के साथ वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी से नजर रखी जाएगी. साथ ही कांताराव ने मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और गोविंद सिंह राजपूत को नोटिस पर कहा कि गोविंद सिंह राजपूत का जवाब आ गया है, लेकिन मरकाम के जवाब का इंतजार है.
