उत्तर सिक्किम की मुकुथांग वैली में भारी बर्फबारी के चलते लगभग 300 याक की मौत का मामला सामने आ रहा है. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री राज यादव के मुताबिक ये जानवर बर्फ में फंसे रह गए और इसके चलते भूख से इनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बर्फ में फंसे बाकी याकों को बचाने के लिए मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया है. खबर है कि पहले भी जानवरों की मदद के लिए प्रयास किए गए लेकिन भारी बर्फबारी से जाम हुई सड़कों के कारण वहां जाना सफल नहीं हो पाया.
