Ambedkar nagar: Tahsildar slams polling personnel, video viral<br /><br />अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर लोकसभा सीट की गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में तहसीलदार ने आपा खो दिया। उसने यहां मतदान के लिए रिजर्व मतदान कर्मियों को गैरहाजिर बताया, जिसका उन्होंने विरोध किया तो तहसीलदार ने थप्पड़ जड़ डाला। मौके से इसका एक वीडियो सामने आया। जिसे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। वीडियो में दिख रहा है कि बीकापुर तहसील के तहसीलदार झुंझला गए थे और तू-तू, मैं-मैं करते हुए हाथापाई कर दी। बताया जा रहा है कि रिजर्व मतदान कर्मियों में महिला मतदान कर्मी भी शामिल हैं। जिस वक्त तहसीलदार ने हाथापाई की, तब वहां कई लोग मौजूद थे।<br />