Surprise Me!

हिमाचल की पहली कैंपिंग साइट पॉटर्स हिल राख के ढेर में तब्दील

2019-05-13 2 Dailymotion

हिमाचल की राजधानी शिमला से कुछ दूरी पर स्थित पॉटर्स हिल में प्रदेश की पहली कैंपिंग साइट थी. यहां देश के ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देखने के लिए आते थे. लेकिन आज यह जगह राख की ढ़ेर में बदल चुकी है. कुछ दिनों पहले की बात की जाए तो समरहिल और उसके आसपास के क्षेत्रों में आग ने तांडव मचाया था. इस आग को बुझाने में करीब तीन दिन लग गए. इसी आग की भेंट चढ़ गया पॉटर्स हिल. यहां करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान भी हो गया. करीब एक हजार स्क्वायर फीट में आग फैल गई थी. इतना ही नहीं पॉटर्स हिल के आसपास के क्षेत्रों में भी घरों को आग लगने का खतरा पैदा हो गया था. लेकिन, दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया था.

Buy Now on CodeCanyon