ayodhya police arrest 13 member of cow smuggler gang<br /><br />अयोध्या: अयोध्या पुलिस ने 26 अप्रैल से अब तक 15 सदस्यीय अंतरराज्यीय गोवंश तस्कर गैंग का खुलासा करते हुए 13 गोवंश तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जिसमें 2 गोवंश तस्कर अभी फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बता दें, तस्करी में क्राइम ब्रांच का ही एक सिपाही मददगार निकला, यही नहीं 2012 से फरार एक सिपाही भी पशु तस्कर निकला। <br />