Sunny Deol election campaign at gurdaspur lok sabha constituency<br />अमृतसर। बीजेपी-अकाली दल गठजोड़ की ओर से चुनाव लड़ रहे सिनेस्टार सनी देओल गुरदासपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने यहां हजारों लोगों की मौजूदगी में अपने भाषण की शुरूआत अपने फेमस डॉयलॉग्स से की। विधान सभा हल्का फतेहगढ़ चूड़ियां में चुनाव प्रचार के दौरान वह गाँव बल्लपुरियाँ में आए, जहां 'जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है न, तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है!' डायलॉग बोला। इसके बाद सनी ने कहा कि सचाई को कोई ताकत नहीं हरा सकती।'<br />