Surprise Me!

रोजा तोड़कर किया रक्तदान, हिंदू युवक की बचाई जान

2019-05-14 98 Dailymotion

माह-ए-रमजान चल रहा है. छह दिन गुजर चुके हैं. इस दौरान भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के साथ ही कुछ हिंदू भी रोजा रख रहे हैं. इसी बीच असम से खबर आ रही है कि एक रोजेदार ने इंसानियत की शानदार मिसाल पेश की है. इस नौजवान ने साबित कर दिया कि इंसानियत हर धर्म से बढ़कर है. उसने दिखाया कि धर्म, जाति, संप्रदाय से परे इंसान का इंसान के लिए क्या फर्ज होता है. <br /> <br />दरअसल, असम के एक मुस्लिम युवक ने रोजा तोड़कर रक्तदान किया और एक हिंदू युवक की जान बचाने में डॉक्टरों की मदद की. उसने एक फोन कॉल पर इंसानियत को बचाने के लिए रमजान के कायदे-कानून की परवाह नहीं की.

Buy Now on CodeCanyon