Surprise Me!

VIDEO: दुनिया की सबसे तेज़ बुलेट ट्रेन की तैयारी में जुटा जापान

2019-05-14 146 Dailymotion

जापान दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन लाने की तैयारी में जुटा है. 'ऐल्फ़ा X' नाम की इस ट्रेन का परीक्षण तीन साल के लिए शुरू किया गया. दावा किया जा रहा है कि इस बुलेट ट्रेन की रफ़्तार दुनिया की सभी ट्रेनों में सबसे ज़्यादा 400 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी यानी ये ट्रेन दिल्ली से कानपुर जितनी दूरी केवल सवा घंटे में तय कर लेगी. ऐल्फ़ा X को तेज़ रफ़्तार देने के लिए इसके इंजन को ख़ास तौर पर नुकीला डिजाइन किया गया है जिससे सुरंगों में आने वाली तेज़ हवा के बावजूद ट्रेन की रफ़्तार कम नहीं होगी. ये ट्रेन रफ़्तार के मामले में चीन की सबसे तेज़ ट्रेन 'फ़ूसिंगची' को भी पीछे छोड़ देगी, जिसकी रफ़्तार 350 किलोमीटर प्रतिघंटा है. परीक्षण में सफल रहने के बाद जापान ऐल्फ़ा X ट्रेन को 2030 तक लॉन्च करने की तैयारी में है और पहली बार इसे सेंडई से आओमोरी शहर के बीच चलाया जाएगा.

Buy Now on CodeCanyon