Surprise Me!

कूडो चेंपियनशिप 2019 में राजस्थान बना उप विजेता, 59 पदकों पर किया कब्जा-Kudo championship in Rajasthan in 2019, the runner-up, took possession of 59 medals

2019-05-14 1 Dailymotion

महाराष्ट्र के खंडाला में हाल ही में आयोजित कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया की 10 वीं राष्ट्रीय कूडो चेंपियनशिप 2019 में राजस्थान के लड़ाकों ने 15 स्वर्ण पदकों सहित 59 पदकों पर कब्जा कर इतिहास रचा. राजस्थान कूडो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र एवं गुजरात को चुनौती देते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की शानदार सफलता में उदयपुर ने 8 स्वर्ण, 4 रजत एवं 13 कास्यं सहित कुल 25 पदकों का सर्वाधिक योगदान दिया. मेनारिया ने बताया कि राजनन्दिनी मेनारिया, कुवंर जगपाल सिंह राठौड़, यशाशी पानेरी,मनवीर महंतो, एवं लक्षिता पंवार ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

Buy Now on CodeCanyon