विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के दुर्गम क्षेत्र गिरिपार में स्वास्थय सुविधाओं के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं. प्रदेश में सरकारें बदलती रही, लेकिन गिरिपार क्षेत्र में स्वास्थय सुविधाओं की तरफ किसी ने ध्यान ही नहीं दिया. 40 हज़ार की आबादी वाले क्षेत्र में जनता को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया गया, लेकिन उनके स्वास्थय को नेता भूल गए. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब का दुर्गम क्षेत्र गिरिपार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई दशकों से इंतज़ार में है. लगभग 40 हज़ार की आबादी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गिरिपार के केंद्र बिंदु राजपुर में पीएचसी का निर्माण किया था. शुरुआती दौर में यहां अस्पताल का सुंदर भवन और पूरा स्टाफ मुस्तैद रहा, लेकिन समय बीतता चला गया और यहां की सुविधाओं में कमी आती चली गई.