farrukhabad/high-voltage-drama-when-bhabhi-entered-in-devar-s-wedding<br /><br />फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में देवर की शादी रुकवाने आई भाभी ने जमकर हंगामा किया। कानून की रक्षक कही जाने वाली पुलिस ने अपनी मौजूदगी में देवर का विवाह संपन्न करा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर देवर ने उसके साथ शारीरिक संबध बनाए। पिछले तीन साल देवर की हवस का शिकार हो रही विधवा भाभी के सामने आखिर उसकी शादी हो गई।<br /><br />थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रहने वाले मोहन (बदला हुआ नाम) का विवाह सुषमा (बदला हुआ नाम) के साथ 5 मई 2011 को हुआ था। मोहन दिल्ली में नौकरी करता था। 16 जनवरी 2016 को मोहन की किसी ने दिल्ली में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोहन की पत्नी सुषमा का कहना है कि पति की हत्या के बाद वह अपने देवर अजीत के साथ रहने लगी। अजीत ने उससे शादी करने का झांसा दिया और उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाए, तब से अब तक वह अजीत के साथ पत्नी की तरह रह रही है। <br /><br />