Surprise Me!

चार साल पुराने मामले में सीबी-सीआईडी ने की कार्रवाई, पांच पुलिस अधिकारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

2019-05-15 1 Dailymotion

case registered against five policemen in rampur<br />Rampur news, रामपुर। रामपुर के अजीमनगर थाने में एक थानाध्यक्ष समेत चार अन्य उपनिरीक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव निवासी कमला देवी की शिकायत पर (हत्या के प्रयास करने का) अभियोग पंजीकृत न करने और कार्रवाई को टालने और तथ्यों को छिपाने में पांच पुलिस अधिकारियों पर सीबी सीआईडी द्वारा मुकद्दमा दर्ज़ कराया गया है। मामले की अग्रिम कार्रवाई भी सीबी सीआईडी द्वारा विवेचना के बाद की जाएगी। <br />

Buy Now on CodeCanyon