Surprise Me!

नीतीश, रामविलास और सुशील की ज्वाइंट रैली में 200 से ज्यादा नहीं जुटती भीड़: तेजस्वी

2019-05-17 303 Dailymotion

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रचार का आखरी दिन है. इसके बाद भी पलटू चाचा ने घोषणा पत्र जारी नहीं किया. उन्होंने कहा कि नीतीश, रामविलास और सुशिल मोदी जब एक मंच पर भी होते हैं तो 200 लोगों भीड़ ही जुटती है. तेजस्वी ने कहा कि जनता इस बार इन लोगों को सबक सिखयगी. तेजस्वी ने राहुल गांधी के सभा में तेजप्रताप के भाषण नहीं देने पर पल्ला झारते हुए कहा हमको पता नहीं है. हम से बोलते तो देखते.

Buy Now on CodeCanyon