dharmendra campaign for son sunny deol<br /><br />जनता का काम करवाने के लिए कैप्टन के साथ पटियाला पेग लगाएंगे धर्मेंद्र, खुद कही ये बात <br />गुरुदासपुर। धर्मेंद्र अब अब लोगों के काम करवाने के लिए कैप्टन अमरिंदर से पटियाला पेग लगाते दिखाई देंगे। जी हां, धर्मेंद्र का कहना है कि जनता का काम करवाने के लिए वह सेंटर तक तो जाएंगे ही, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के साथ पटियाला पेग मारकर लोगों के काम करवा लेंगे, क्योंकि धर्मेंद्र की कैप्टन के साथ भी दोस्ती है।
