Neighbors beat the two Bride<br />आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में डीजे बजाने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में महिला और दो दूल्हे सहित करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।<br /><br />जानकारी के अनुसार, मामला आगरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का लड़ामदा गांव का है।