Surprise Me!

चोर से अकेले भिड़ गई महिला, पुलिस की लाठी से की जमकर पिटाई, देखिए VIDEO

2019-05-17 186 Dailymotion

thief beaten by woman in moradabad<br /><br />मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में एक महिला अकेले ही चोर से भिड़ गई। दरअसल, चोर ऑटो रिक्शा में लगी बैटरी खोलकर ले जा रहा था। आवाज होने पर वहां रहने वाली महिला ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। लोगों ने पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद महिला ने पुलिस की लाठी लेकर चोर की जमकर धुनाई कर दी।<br />मामला मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के कानून गोयान इलाके का है। यहां की रहने वाली महिला कुसुम के घर के बाहर एक ऑटो खड़ा था। आरोप है कि एक व्यक्ति ऑटो रिक्शा में लगी बैटरी खोलकर कर उसे चुराकर ले जा रहा था। अवाज होने पर पड़ोसी अंशुल ने उसे देख कर पकड़ लिया और शोर मचाकर लोगों को बुला लिया। इस दौरान वह अकेली ही उस चोर से भिड़ गई। उसने जमकर चोर की पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर ऑटो मालिक परिवार की महिला सदस्य भी आ गई और उसने भी चोर को बुरी तरह पीटा।<br />

Buy Now on CodeCanyon