Surprise Me!

'योगी सरकार आंखें खोलो, झूठे वादे बंद करो, नियुक्ति पत्र जारी करो'

2019-05-17 1,751 Dailymotion

exam passed candidates protesting against yogi government<br /><br />लखनऊ। उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती-2013 के मेडिकल पास अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर इच्छामृत्यु के लिए आवेदन पत्र दिया है। पत्र के माध्यम से अभ्यर्थियों ने कहा है कि 11,786 अभ्यर्थियों को या तो नियुक्ति दी जाएं, अन्यथा सभी अभ्यर्थियों को इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए।<br /><br />जानकारी के मुताबिक 11786 अभ्यर्थी 2013 की पुलिस आरक्षी भर्ती के मेडिकल में पास हो चुके हैं। नियुक्ति न मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर इच्छामृत्यु के लिए आवेदन किया है। इसी के साथ योगी सरकार से नाराज अभ्यर्थियों ने 'योगी सरकार आंखें खोलो, झूठे वादे बंद करो, नियुक्ति पत्र जारी करो' के नारे भी लगाए।<br />

Buy Now on CodeCanyon