<p>महम (रोहतक). जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए रोहतक के बहलंबा गांव के जवान संदीप का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। शहीद का अंतिम संस्कार उनके ताऊ सुमेर सिंह के शहीदी स्थल पर किया गया। सुमेर सिंह मलिक बीएसएफ में थे। वर्ष 2002 में जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उन्हीं से प्रेरणा लेकर संदीप सेना में भर्ती हुआ था।</p>