Surprise Me!

Podcast: देश के वो दिग्गज जो राजनीति के मैदान में अपनी ज़मानत तक नहीं बचा सके

2019-05-17 90 Dailymotion

आखिर ऐसा क्यों होता है कि कोई गैर सियासी नामदार चुनाव हार जाता है? कोई मशहूर शख्सियत जो कि समाज में अपने किसी बड़े काम की वजह से मिसाल बन जाता है लेकिन वह चेहरा जब चुनाव मैदान में उतरता है तो जमानत भी नहीं बचा पाता? आखिर बड़े नामों के राजनीति में दर्शन छोटे क्यों हो जाते हैं? कभी सोचा है आपने कि शिव खेड़ा, योगेंद्र यादव, इरोम शर्मिला या रघुपति सहाय फिराक़ गोरखपुरी की चुनाव में ज़मानत क्यों जब्त हो गई?

Buy Now on CodeCanyon