Surprise Me!

फर्रुखाबाद: evm की निगरानी में लगे बसपा कार्यकर्ता के पास मिला कटर, भाजपाईयों ने किया हंगामा

2019-05-21 901 Dailymotion

ruckus between bsp and bjp workers outside strong room in farrukhabad<br />फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में लोकसभा चुनाव के मतगणना के लिए रखी ईवीएम की देखरेख के लिए बने राजनैतिक पार्टियों के निगरानी कैंप में बसपाईयों के पास से एक कटर मिलने से बवाल हो गया। भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने कटर व उसको लाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। सातनपुर मंडी बैरियर स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बीती रात 11 बजे थाना मऊदरवाजा के ग्राम हथियापुर निवासी रामप्रकाश के युवा पुत्र रवि कुमार जाटव को पकड़कर कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस के हवाले किया। <br />

Buy Now on CodeCanyon