साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे. लेकिन नतीजों से पहले एग्ज़िट पोल के अनुमानों ने सियासत को गरमा कर रख दिया है. विपक्ष ने एक महा-बैठक बुलाई है जिसमें सभी पार्टियां शामिल हुईं. सवाल उठता है कि आखिर ऐसी क्या सियासी मजबूरी है कि विपक्ष 23 मई तक नतीजों का इंतजार नहीं कर पा रहा है और मंथन में जुटा हुआ है. खासतौर से तब जबकि एग्ज़िट पोल के अनुमानों में मोदी-लहर ही दिखाई दे रही है. आखिर कौन सी रणनीति इस बैठक में बनाई जा रही है? आइए सुनते हैं ये पॉडकास्ट कि विपक्ष को क्यों ये लगता है कि उसका नंबर आएगा.
