पाकिस्तान की तरफ से समुद्री सीमा का इस्तेमाल अभी भी चोरी छुपे तस्करी और आतंकी घुसपैठ के लिए किया जा रहा है. हालांकि 26/11 हमले के बाद से ही देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को भारतीय कोस्टगार्ड ने पाकिस्तान के मछुआरों की एक नाव को रोका. शक होने पर जब कोस्टगार्ड ने नाव की तलाशी ली तो उसमें 194 ड्रग्स के पैकेट बरामद हुए. इस दौरान कोस्टगार्ड ने 6 पाकिस्तानियों को हिरासत में ले लिया है. इस नाव को गुजरात और मुंबई कोस्ट के बीच में पकड़ा गया है.
