Two people die in road accident<br />सांसद लिखी कार ने हाईवे पर दो युवकों की ली जान, MP की तलाश में लगी पुलिस<br />बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार सुबह एक फार्च्यूनर कार बाइक को रौंदते हुए डिवाइडर में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार रिश्ते के जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। खास बात यह है कि कार पर सांसद लिखा हुआ है और गाड़ी गाजियाबाद की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। <br /><br />