<p>इंदौर. सराफा के एक ज्वेलर्स की पत्नी ने घर में चोरी करने घुसे बदमाश को चालाकी से पकड़ा। रहवासी चोर को लेकर थाने पहुंचे, लेकिन यहां पुलिसकर्मियों ने घोर लापरवाही दिखाई। चोर को हवालात में डालने के बजाए पुलिसकर्मी अपनी बातों में लग गए। तभी चोर ने मौका देखा और बाहर भाग गया। खास बात यह है कि चोर की बाइक की चाबी एक सिपाही के पास थी फिर भी चोर अपनी बाइक लेकर भाग गया। मामले में अफसरों ने जांच बैठा दी है।</p>