Lok sabha election results 2019 : Langoor deploy at the counting center etawah, Watch Video<br /><br />इटावा। 17वीं लोकसभा के चुनाव के लिए देश की 542 सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई। इटावा में जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर जिस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की है, उसकी चर्चा हो रही है। दरअसल, प्रशासन ने सुरक्षा की खातिर मतगणना स्थल पर 2 लंगूर तैनात कराए हैं। मतगणना स्थल इटावा की नवीन मंडी में स्थापित है, जहाँ बंदरों की भारी तादाद के चलते प्रशासन को काफी दिक्कत हो रही थी। इसीलिए 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए जिलाधिकारी ने वन्य अधिकारी से बातचीत कर 2 लंगूरों को यहां मंगाया। वन्य अधिकारी का कहना है कि लंगूरों को देखकर बंदर मतगणना स्थल से दूर रहेंगे और मतगणना सुचारू ढंग से सम्पन्न होगी। <br />