Surprise Me!

बिहार में जाति और वंशवाद का हुआ अंत, सिर्फ चली मोदी लहर: गिरिराज सिंह

2019-05-24 146 Dailymotion

बीजेपी नेता और वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह ने अपनी प्रचंड जीत का श्रेय भगवान महादेव और नरेंद मोदी को दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस जीत का असली हकदार बेगूसराय की जनता है. गिरिराज की माने तो बेगूसराय की जनता ने पहले दिन से ही मन बना लिया था यहां रक्तरंजित करने वाली और सामाजिक विषमता को तोड़ने वालों के लिए जगह नही है. वहीं, टुकड़े टुकड़े गैंग पर उन्होंने कहा समाज में विद्वेष बर्दास्त नहीं है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गिरिराज ने कहा कि गांधी जी का नाम बेच दिया है. आज गांधी जिंदा होते तो उनकी आत्मा रोती. वहीं, राजद के बिहार में सुपरा साफ होने पर उन्होंने कहा कि देश ने जातिवाद, वंशवाद और क्षेत्र वाद को नकार दिया है. बिहार में विकास और मोदी की हवा चल रही है.

Buy Now on CodeCanyon