Surprise Me!

सूरत अग्निकांड: तीन छात्राओं का आया 12वीं का परिणाम लेकिन देखने के लिए अब वे मौजूद नहीं

2019-05-25 828 Dailymotion

पुलिस प्रवक्त पीएल चौधरी के अनुसार हादसे के बाद शनिवार को कोचिंग सेंटर संचालक भार्गव भूटानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में सबसे कम आयु की किशोरी इशा काकाडिया 15 साल की थी और सबसे बड़ी गरिश्मा गजेरा 22 साल की. पुलिस के अनुसार मृतकों में अधिकतर 17 से 18 वर्ष के ही थे. वहीं हादसे में एक तीन साल का बच्चा भी झुलस गया है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनहोंने बताया कि अधिकतर छात्रों की मौत आग में जलकर हो गई, वहीं तीन की मौत तीसरी और चौथी मंजिल से कूदने के चलते हुई.

Buy Now on CodeCanyon