ram janmabhoomi nyas meeting held on 3rd june to discuss about ram mandir<br /><br />राम मंदिर को लेकर फिर बढ़ी सरगर्मी, अयोध्या में लगेगा संतों का जमावड़ा <br />अयोध्या। देश की सियासत में राम को लेकर एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। राम मंदिर निर्माण को लेकर धर्मनगरी अयोध्या में एक बार फिर संतों का जमावड़ा होगा। 3 जून को राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें बजरंग दल, विहिप और राम मंदिर से जुड़े साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है। <br />