मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम के 10 करोड़ रुपये जारी करने की मांग संबंधी याचिका गुरुवार को खारिज कर दी है. याचिका में कार्ति ने विदेश यात्रा के लिए जमा किए गए 10 करोड़ की रकम को वापस करने की अपील की थी. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) रंजन गोगोई की अगुवाई में बेंच ने उनकी याचिका खारिज कर दी.
