<p>रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाए जाने पर छत्तीसगढ़ के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि समारोह में नहीं बुलाए जाने पर खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हूं। ओजस्वी मंडावी पश्चिम बंगाल के दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवारों को बुलाए जाने को लेकर अपनी बात कह रही थीं। </p> <br /> <br /><p><br /> <br />दरअसल, लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतने के बाद नरेंद्र मोदी दूसरी बार गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम को होने वाले इस समारोह के लिए देश और दुनिया से तमाम मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इन वीआईपी की लिस्ट में जो नाम सबसे अलग हैं, उनमें लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों के नाम शामिल हैं। </p>