इंदौर शहर के रेडीसन चौराहे पर नरेन्द्र मोदी के दोबारा पीएम बनने की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ता मुफ्त में जूता पॉलिश कर रहे हैं. वे पीएम मोदी के वीआईपी कल्चर से दूर रहकर आम जनता की सेवा करने के आह्वान से प्रभावित हैं. फ्री में बूट पॉलिश की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग जूते लेकर पहुंच रहे हैं. सड़क किनारे फ्री में बूट पॉलिस का पोस्टर देख आने-जाने वाले लोगों की भीड़ लगी है. बूट पॉलिश के इस आयोजन में पार्षद संजय कटारिया भी शामिल हैं और वे भी बूट पॉलिस कर रहे हैं.