Surprise Me!

VIDEO: डिवाइडर क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार के सामने आया युवक, हुआ ये हाल

2019-05-31 1,874 Dailymotion

drunken-man hits by A car at Gujarat-Diu border, video goes to viral<br /><br />राजकोट। गुजरात बॉर्डर से सटे केंद्र शासित प्रदेश दीव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति हाईवे पर मंडरा रहा है। कई वाहन चालक से उससे बचते हुए निकलते हैं। इसी बीच वह डिवाइडर क्रॉस करते समय लौहक जाता है। ठीक उसी समय रोड के दूसरी तरह दौड़ रही कार से वह टकराता और वहीं लुढ़क जाता है। इस हादसे के बाद कार चालक कुछ दूर जाकर कार रोक देता है और पीछे पड़े शराबी की ओर देखता है। देखने पर लगता है कि शराबी की मौत हो गई है। हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस उस शराबी को उठाकर अस्पताल भिजवा देती है। पुलिस के मुताबिक उक्त व्यक्ति घोघला क्षेत्र के बार से शराब पीकर वापस लौट रहा था।

Buy Now on CodeCanyon