Surprise Me!

VIDEO: खगड़िया में करंट लगने से बच्चे की मौत

2019-06-01 177 Dailymotion

खगड़िया में बिजली विभाग के लापरवाही से लगातार बच्चों की करंट लगने से मौत हो रही है. शुक्रवार को सोनमंखी में एक बच्चें की करंट लगने की मौत हो गई. जबकि वही आज मुफ्सिल थाना के मेहसौड़ी गांव में उस समय एक बच्चें सड़क के किनारे एक बिजली के तार से सट गया. इससे करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा नया पोल लगाया जा रहा है, उसी पोल में अर्थिंग में करंट आ गया था. इसमें सटने से बच्चे की मौत हो गई.पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया है. (दिग्विजय की रिपोर्ट)

Buy Now on CodeCanyon