Surprise Me!

राजपूतों ने दलित बेटियों की शादी करवाई, खुद की बेटी की तरह किया कन्यादान, देखें वीडियो

2019-06-01 147 Dailymotion

rajput-brothers-organised-two-dalit-sisters-wedding-in-pali-of-rajasthan<br /><br />पाली। देश में अक्सर दलित दूल्हों को दबंगों द्वारा घोड़ी से उतारने के मामले में सामने आते हैं, वहीं राजस्थान के राजपूत भाइयों ने अनूठी मिसाल पेश की है। इन भाइयों ने गांव के दलित परिवार की बेटियों की शादी कर उन्हें लाड प्यार से विदा किया है।<br />मारवाड़ के धनला गांव में हुई शादी सामाजिक ताने-बाने को मजबूत बनाने वाला यह मामला राजस्थान के पाली जिले में मारवाड़ उपखण्ड मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर धनला गांव का है। यहां रहने वाले चार राजपूत भाइयों ने अपने पिता की इच्छा पर गांव में ही रहने वाले मेघवाल परिवार की दो बेटियों की न केवल उनके पिता बनकर शादी कराई बल्कि पूरी रस्में भी अदा निभाई। इन चार भाइयों की पहल को पूरे गांव ने सराहा और पूरा गांव इन बेटियों की शादी का साक्ष्य बना। दोनों सगी बहन मनीषा और संगीता को इस पहल से खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं इनके पिता की आंखें नम हो गई।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon