Surprise Me!

शाहजहांपुर: डायल 100 की पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला

2019-06-03 120 Dailymotion

यूपी के शाहजहांपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 100 की पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया. यही नहीं महिलाओं ने हाथापाई की और पुलिसकर्मी का वायरलेस सेट छीन लिया. पुलिस महिलाओं से वायरलेस सेट बड़ी मुश्किल से वापस ले सकी. इस घटना के बाद पुलिस ने कई धाराओं में मां-बेटे सहित पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है. मामला थाना खुटार के तिकुनियां इलाके का है जहां की रहने वाली प्रियंका देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि जमीनी विवाद में पड़ोस के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. डायल 100 पुलिस को मौके पर आता देख दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए जबकि पुलिस मौके से वीरपाल को पकड़कर थाने ले आई. आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों का पक्ष लेते हुए उनके परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. मौके पर पहुंची डायल 100 की पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया.

Buy Now on CodeCanyon